पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान के कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन विमानों के हमलों की आलोचना करते हुए कहा कि इन हमलों को रोकने के लिए वाशिंगटन पर इस्लामाबाद कूटनीतिक दबाव का इस्तेमाल कर रहा है.
गिलानी ने देश की नेशनल असेंबली या संसद के निचले सदन में यह टिप्पणी की.
गौरतलब है कि उनकी इस टिप्पणी से कुछ ही घंटे पहले अमेरिकी ड्रोन विमानों ने अशांत दक्षिण वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में एक परिसर को निशाना बनाकर हमला किया था जिसमें छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.