पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारत-पाक मैच से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ हुई उनकी चर्चा में दोनों देशों के सभी ‘मुख्य और लंबित’ मुद्दे उठे.
गिलानी ने शुक्रवार रात टीवी पर सीधे प्रसारित कार्यक्रम ‘पीएम ऑनलाइन’ में एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मेरी बैठक के दौरान और पिछली सभी बैठकों में सभी प्रमुख और लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई. कश्मीर मामले को हल किए बिना हम चीजों को आगे नहीं ले जा सकते.
उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर सहित सभी प्रमुख और लंबित मुद्दों पर बातचीत की. वर्ष 2008 में कोलंबो, 2009 में शर्म अल शेख और पिछले साल थिम्पू में मनमोहन के साथ हुई बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भूटान की राजधानी में दोनों नेता विदेश सचिव और विदेश मंत्रियों के स्तर पर बातचीत शुरू करने पर राजी हुए.
गिलानी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मोहाली में मैच देखने के मनमोहन के निमंत्रण को उन्होंने स्वीकार किया क्योंकि उनका मानना था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ चर्चा का यह बेहतर अवसर साबित होगा.