कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच होने वाली महत्वपूर्ण बातचीत से एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि यह मुद्दा ‘पाकिस्तान की जीवन रेखा’ है. उन्होंने कश्मीरी लोगों को अपने पूर्ण राजनीतिक राजनयिक और नैतिक समर्थन का आश्वासन दिया.
गिलानी ने पाक अधिकृत कश्मीर के पालंद्री में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और कश्मीर मुद्दे का एक गहरा संबंध है.
दो दिवसीय वार्ता शुरू करने वाले भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों का आज कश्मीर मुद्दे पर वार्ता करने का कार्यक्रम है. दोनों के बीच पहले दिन की बातचीत आतंकवाद और 2008 के मुम्बई हमलों से जुड़े संदिग्ध लोगों के मुकदमे सहित शांति एवं सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्रित रही.
गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ‘कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना जारी रखेगी’ और विश्व को जम्मू कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन से अवगत कराएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए विश्व समुदाय की सहायता भी मांगेगा.
गिलानी पाक अधिकृत कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में बार..बार कश्मीरी लोगों के लिए अपनी सरकार की ओर से राजनीतिक और राजनयिक समर्थन पर जोर दिया है.