scorecardresearch
 

शिवसेना की धमकी से चिंतित गिलक्रिस्ट, हट सकते हैं आईपीएल से

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के खिलाफ शिवसेना की धमकी से चिंतित मौजूदा आईपीएल चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ट्वेंटी टूर्नामेंट से हटने के बारे में सोच सकते हैं, अगर सुरक्षा विशेषज्ञों ने भारत को असुरक्षित करार दिया.

Advertisement
X

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के खिलाफ शिवसेना की धमकी से चिंतित मौजूदा आईपीएल चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ट्वेंटी टूर्नामेंट से हटने के बारे में सोच सकते हैं, अगर सुरक्षा विशेषज्ञों ने भारत को असुरक्षित करार दिया.

Advertisement

गिलक्रिस्ट उन 30 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 12 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल तीन में खेलेंगे. वह मुंबई में खेलने से चिंतित हैं क्योंकि शिवसेना ने आस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे नस्ली हमलों के कारण यहां आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलने से रोकने की धमकी दी है.

उनके मैनेजर ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘एडम हालातों से वाकिफ है और वह भारत में सुरक्षा चिंताओं पर हमेशा गौर करता है. एडम इस साल टूर्नामेंट में खेलना चाहता है, लेकिन वह शिवसेना के बयानों से चिंतित है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया और सुरक्षा विशेषज्ञों के हिसाब से चलेगा. वह जाना चाहता है, लेकिन यात्रा करने का अंतिम फैसला क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ की सलाह पर होगा.’’ गिलक्रिस्ट चिंतित हैं, लेकिन आफ स्पिनर जेसन क्रेजा और सलामी बल्लेबाज फिल जाक शिवसेना की धमकी से परेशान नहीं है और टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement