scorecardresearch
 

क्रिकेट श्रृंखला का कार्यक्रम बदलवाएं गिल: कलमाड़ी

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने इन खेलों के दौरान अक्तूबर में ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के आयोजन से चिंतित हैं और इसलिये उन्होंने केन्द्रीय खेल मंत्री एमएस गिल से बीसीसीआई से इस बाबत बात करके श्रृंखला के कार्यक्रम में परिवर्तन करवाने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने इन खेलों के दौरान अक्तूबर में ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के आयोजन से चिंतित हैं और इसलिये उन्होंने केन्द्रीय खेल मंत्री एमएस गिल से बीसीसीआई से इस बाबत बात करके श्रृंखला के कार्यक्रम में परिवर्तन करवाने का अनुरोध किया है.

Advertisement

कलमाड़ी ने खेल मंत्री को लिखे पत्र में अनुरोध किया कि वह बीसीसीआई अधिकारियों से बात करके टेस्ट मैचों के कार्यक्रम में परिवर्तन करवायें. उधर खेल मंत्रालय ने कहा कि उसे कलमाड़ी का पत्र मिला है. मंत्रालय इसकी समीक्षा करेगा और देखेगा कि इस बारे क्या किया जा सकता है.

राष्ट्रमंडल खेल तीन से 14 अक्तूबर तक आयोजित होने हैं जबकि पिछले माह बीसीसीआई द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार रिकी पोंटिंग की अगुवाई में आस्ट्रेलियाई टीम को दो से 24 अक्तूबर तक भारत में दो टेस्ट के अलावा तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं और इसी दौरान दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल आयोजित किये जाने हैं.

कलमाड़ी ने गिल को लिखे पत्र में कहा 'मुझे पूरी उम्मीद है कि आप अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बीसीसीआई से क्रिकेट श्रृंखला के कार्यक्रम में परिवर्तन कराने का प्रयास करेंगे.' कलमाड़ी ने कहा कि हमने एक साल पहले ही बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार से अनुरोध किया था कि इन खेलों के दौरान भारत के धरती पर किसी प्रकार की क्रिकेट श्रृंखला आयोजित नहीं की जाए.

Advertisement

आस्ट्रेलिया को 27 से 29 सितंबर तक मोहाली में तीन दिवसीय मैच खेलकर अपने एक माह के कार्यक्रम की शुरूआत करनी है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच मोहाली में दो से छह अक्तूबर को और दूसरा 10 से 14 अक्तूबर तक बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा जबकि पहला वनडे कोच्चि में 19 अक्तूबर को दूसरा गोवा में 22 को और तीसरा विशाखापत्तनम में 24 अक्तूबर को आयोजित होगा.

Advertisement
Advertisement