पुलिस के तमाम वादों और दावों के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एक लड़की से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के महागुन मॉल की पार्किंग में एक लड़की से 3 लड़कों ने बलात्कार किया. पीडि़त लड़की ने इंदिरापुरम थाने में रेप का केस दर्ज कराया है.
लड़की ने पुलिस को जो बयान दर्ज कराया है, उसके मुताबिक तीनों आरोपियों में से एक लड़के को वह जानती है.
तीनों लड़कों ने लड़की को अगवा करने के बाद मॉल की पार्किंग में लेकर जाकर रेप किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाल के महीनों में बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद भी यह शर्मनाक सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.