दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण एमसीडी अस्पताल की दीवार ढह जाने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गयी और कुछ अन्य बच्चों के इसमें फंसे होने की आशंका है.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण नरेला के गौतम नगर स्थित अस्पताल की दीवार ढह गई जिससे स्कूल जा रहे कुछ बच्चे इसमें दब गये. मलबे में एक लड़की मृत पाई गई जबकि दो या तीन लड़कियों के उसमें दबे होने की आशंका है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.