scorecardresearch
 

कानपुर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की पिटाई

गुवाहाटी में एक किशोरी से सरेराह बदसलूकी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि बीती रात दो गुंडों ने उसके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर उसकी पिटाई की.

Advertisement
X

गुवाहाटी में एक किशोरी से सरेराह बदसलूकी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि बीती रात दो गुंडों ने उसके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर उसकी पिटाई की. इस घटना के 12 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

Advertisement

शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की एक दलित युवती (22) के साथ शनिवार देर शाम इलाके के शहजाद नामक युवक और उसके एक साथी ने छेड़खानी की और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो दोनों ने बेल्ट से उसकी पिटाई की.

खबर है कि युवती की चीख-पुकार सुनकर इलाके के कुछ लोग एकत्र जरूर हुए, लेकिन उन गुंडों के डर से कोई आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. शुरू में बाबूपुरवा पुलिस ने घटना को फर्जी बताकर युवती को लौटा दिया था. लेकिन मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू की.

थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वी.के. मिश्र ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस उपाधीक्षक एन.पी. सिंह ने कहा कि हीलाहवाली करने वाले पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement