scorecardresearch
 

बलात्कार के बाद महिला को चलती ट्रेन से फेंका गया

केरल के त्रिचुर जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना में चलती ट्रेन में 23 वर्षीय एक महिला का कथित रूप से बलात्कार किया गया और उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिये जाने का संदेह है. महिला गंभीर रूप से जख्मी है.

Advertisement
X
बलात्कार
बलात्कार

केरल के त्रिचुर जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना में चलती ट्रेन में 23 वर्षीय एक महिला का कथित रूप से बलात्कार किया गया और उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिये जाने का संदेह है. महिला गंभीर रूप से जख्मी है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार एर्नाकुलम शोरनुर सवारी गाड़ी के गार्ड ने रेलवे पुलिस को बातया कि बुधवार की रात एक महिला चलती ट्रेन से गिर गयी जिसके बाद तलाशी शुरू की गयी. उसे वल्लाथोलनगर और शोरनुर स्टेशनों के बीच ट्रेन की पटरी पर घायल दशा में साढ़े नौ बजे पाया गया.

महिला को तुरंत राजस्व के पी राजेंद्रन के पुलिस काफिले के एक वाहन से त्रिचूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ0 वी के मोहनन ने बताया कि महिला का बलात्कार किया गया है और उसकी हालत बहुत गंभीर है. उसके सिर में गहरी चोट लगी है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर है.

मोहनन ने कहा कि ज्यादातर जख्म चेहरे और हाथ पर हैं और इसकी वजह यह हो सकती है उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. दरअसल जब कोई चलती ट्रेन से कूदता है तो उसके पैरों में जख्म आता है. पुलिस के अनुसार वल्लाथोलनगर से ट्रेन से चलने के बाद उसके लगभग खाली पड़े महिला डिब्बे में एक व्यक्ति घुस आया. पुलिस इस बात का भी सत्यापन कर रही है कि वह कूद गयी या उस व्यक्ति ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया.

Advertisement

यह महिला कोच्चि में एक निजी कंपनी में नौकरी करती है और वह शोरनुर के समीप मांजकड में अपने घर लौट रही थी. वह शादी के एक प्रस्ताव के सिलसिले में घर आ रही थी.

Advertisement
Advertisement