महिलाओं को अगवा करके एमएमएस बनाने की खबरें तो आए दिन लोगों को शर्मसार करती ही रहती हैं, पर इसी तरह का एक अनोखा मामला देहरादून में आया है, कुछ 'डिफरेंट' अंदाज में.
देहरादून में कुछ महिलाओं ने एक व्यक्ति को अगवा करके उसकी अश्लील क्लिप बना ली.
बात यहीं तक नहीं थमी, महिलाओं ने युवक को मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
देहरादून के शहर कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, शहर के हिन्दू नेशनल कॉलेज के पास से महिलाओं के एक ग्रुप ने एक पुरुष को अगवा कर लिया और फिर उसका अश्लील एमएमएस बनाया.
पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी क्रेशर व्यापारी ने कहा कि सोमवार को कॉलेज के पास कुछ महिलाएं पता पूछने के बहाने उसके पास आईं. महिलाओं ने इसी बीच उसके चेहरे पर स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया. फिर वे उसे एक मकान में ले गईं, जहां उसका यौन शोषण किया और अश्लील क्लिप भी बनाई. रेप के कथित मामले में पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.