दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में ब्लेडगैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगोलपुरी में एक महिला पर ब्लेड से हमला करने वाले इस गैंग ने एक महीने के अंदर 5 लड़कियों को अपना शिकार बनाया है.
इस गैंग के सदस्य लड़कियों के पास से तेज रफ्तार में बाइक लेकर गुजरता है और उसी दौरान उनके ऊपर तेज धार वाली ब्लेड या उस्तरे से हमला देता है. वह इतनी सफाई से ब्लेड मारता है कि उसके गुजरने के थोड़ी देर बाद लड़कियों को पता चल पाता है कि उनके शरीर पर कट लगा है. पिछले दो दिनों के दौरान वह दो लड़कियों पर हमला कर चुका है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान यह ब्लेडबाज 5 लड़कियों पर हमला कर चुका है. 12 नवंबर को उसने कंझावला रोड पर संजय गांधी हॉस्पिटल की तरफ जा रहीं तीन लड़कियों पर हमला किया था. उस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को तलाशने का काफी प्रयास किया.