उत्तर प्रदेश के चुनावी महासमर में कांग्रेस को जीत दिलाने के मिशन में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सपा, बसपा और भाजपा ने राज्य में सरकारी धन की चोरी के सिवा कुछ नहीं किया.
राहुल ने जिले के पयागपुर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, असम, मिजोरम और राजस्थान राज्यों को विकास करके बदला है जबकि 22 सालों से उत्तर प्रदेश में बारी-बारी से सरकार चलाने वाली सपा, बसपा और भाजपा की सरकारों की अकर्मण्यता के कारण विकास नहीं हो सका.
उन्होंने आरोप लगाया कि अपने-अपने कार्यकाल में सपा, बसपा और भाजपा ने राज्य में सरकारी धन की चोरी के सिवा कुछ नहीं किया.राहुल ने जनता का आहवान करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस को मौका दीजिये.हम पांच साल में प्रदेश के कायापलट की शुरुआत कर देंगे और 10 साल में इस राज्य की तस्वीर ही बदल जाएगी.
उन्होंने भाजपा, सपा और बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि कमल ( भाजपा का चुनाव चिन्ह) तो मुरझा कर मर चुका है, जबकि मुलायम सिंह की साइकिल ( सपा का चुनाव चिन्ह)तीन बार पंक्चर हो चुकी है. वैसे तो हाथी घास पत्ते खाता है, लेकिन बसपा का जादू का हाथी सुबह-शाम पैसे खाता है.