हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जबकि एक अन्य का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसकी मृत्यु के कारण का खुलासा नहीं हो पाया.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बीती रात सेक्टर 22 की एक फैक्टरी में काम करने वाला राजू पुत्र सतीश का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद हुआ, जबकि एक अन्य मामले में शनिवार रात राजेश पुत्र अतरसिंह निवासी सूर्या विहार जो पल्ला में चौकीदारी का काम करता था ने अज्ञात कारणों से फांसी लगातर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है.
दोनों शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने दोनो मामलों की जांच शुरू कर दी है.