यदि आपको चॉकलेट बहुत पसंद है, तो यह आपके लिए अच्छी नहीं है, क्योंकि एक नये अध्ययन में पता चला है कि आने वाले दिनों में चाकलेट की कीमतों में वृद्धि हो सकती है. इसके पीछे वजह यह है कि ग्लोबल वार्मिक से कोको का उत्पादन गिर सकता है.
द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से कराये गए एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि कोको का उत्पादन वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी होने के चलते गिर सकता है.
अध्ययन में यह पाया गया कि कोको उत्पादन के लिए उपयुक्त भूमि वाले कोटे डी आइवर और घाना में वर्ष 2050 तक तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. विश्व में कुल उत्पादित आधा कोको का उत्पादन इसी क्षेत्र में होता है.