scorecardresearch
 

गंजेपन के खलनायक हैं स्टेम सेल

अपने सर के बाल कम होते जाने से आपके माथे पर अगर बल पड़ गया हो तो हुजूर इसका ठीकरा स्टेम सेल के सर फोड़ दीजिए. वैज्ञानिकों का कहना है कि स्टेम सेल के निष्क्रिय होने से होता है पुरुषों में गंजापन.

Advertisement
X

अपने सर के बाल कम होते जाने से आपके माथे पर अगर बल पड़ गया हो तो हुजूर इसका ठीकरा स्टेम सेल के सर फोड़ दीजिए. वैज्ञानिकों का कहना है कि स्टेम सेल के निष्क्रिय होने से होता है पुरुषों में गंजापन.

Advertisement

पेनसिल्वानिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के जॉर्ज कॉटसारेलिस की अगुवाई में हुए अध्ययन में पाया गया कि गंजेपन में स्टेम सेल अहम भूमिका निभाते हैं.

‘जर्नल ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टीगेशन’ में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने बाल का प्रत्यारोपण कराने वाले व्यक्तियों की कोशिकाओं को लिया. उन्होंने पाया कि गंजे और बाल वाले सर की खाल में स्टेम कोशिकाएं बराबर होती हैं.

हालांकि उन्होंने पाया कि गंजे लोगों की खोपड़ी में प्रोगेनितो कोशिकाएं कम होती हैं.

वैज्ञानिकों ने नतीजा निकाला कि गंजेपन की समस्या स्टेम कोशिकाओं की संख्या से नहीं बल्कि सक्रियता से जुड़ी होती हैं. पुरुषों में गंजेपन के मामले में बाल उगाने वाली कोशिकाएं गायब नहीं होती, वे सिकुड़ जाती हैं.

Advertisement
Advertisement