scorecardresearch
 

यूरोपीय संकट टला तो सस्ता हो जाएगा सोना: एमएमटीसी

यूरोपीय क्षेत्र पर ऋण संकट के बादल छंट जाते हैं तो तो सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. यह अनुमान सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लगाया है.

Advertisement
X

Advertisement

यूरोपीय क्षेत्र पर ऋण संकट के बादल छंट जाते हैं तो तो सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. यह अनुमान सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लगाया है.

फिलहाल सोने के दाम लगातार उंचाई की ओर अग्रसर हैं और कल दिल्ली में इसका दाम रिकार्ड 19,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था.

सोने की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर देश की सबसे बड़ी सोना आयातक एमएमटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव बत्रा ने संवाददाताओं से कहा कि यदि यूरोपीय बाजारों में सुधार होता है, तो सोने के दाम 10 से 20 प्रतिशत तक नीचे आ सकते हैं. बत्रा ने कहा कि यदि इस बेशकीमती धातु के दाम उंचे बने रहते हैं, तो अगले कुछ माह में सोने के आयात में गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा कि उंचे दामों की वजह से सोने का आयात घटा है. यदि कीमतें उंची बनी रहती हैं, तो अगले कुछ माह में आयात और नीचे आ सकता है. वित्त वर्ष 2009-10 में भारत ने 738.81 टन सोने का आयात किया था. इसमें से 186.83 टन सोने का आयात अकेले एमएमटीसी ने किया था. एमएमटीसी का चालू वित्त वर्ष में 200 टन सोने के आयात का लक्ष्य है.

Advertisement

वैश्विक संकेतों से कल दिल्ली में सोने की कीमतें नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई थीं. लंदन में भी कल सोना 1,252.90 डालर प्रति औंस की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी कल सोने के सबसे सक्रिय अगस्त अनुबंध का वायदा भाव रिकार्ड 19,198 रुपये प्रति दस ग्राम की उंचाई पर पहुंच गया.

Advertisement
Advertisement