scorecardresearch
 

स्वर्णिम शब्द दोहराए नहीं जातेः नीतीश कुमार

लोकसभा के 2014 के चुनावों में देश के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष छवि का होने संबंधी अपनी बात पर एक प्रकार से कायम रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वर्णिम शब्द दोहराए नहीं जाते.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

लोकसभा के 2014 के चुनावों में देश के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष छवि का होने संबंधी अपनी बात पर एक प्रकार से कायम रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वर्णिम शब्द दोहराए नहीं जाते.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘गोल्डेन वर्डस आर नाट रिपीटेड.’ एक अंग्रेजी अखबार के साथ साक्षात्कार में दिए बयान पर एक प्रकार से कायम रहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जो कहा जा चुका है सो बात निकल गयी है. अब एक बात समझ लें गोल्डन वर्डस आर नाट रिपिटेड.’

कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जो योग्यता की बात कही थी वह एक इंटरव्यू में कही बात थी. यहां दुबारा इंटरव्यू देने की दरकार नहीं है. गोल्डेन वर्डस आर नाट रिपिटेड.’

अखबार में मुख्यमंत्री के साक्षात्कार के प्रकाशन के बाद बिहार में सत्तारूढ राजग में घमासान मचा हुआ है. नीतीश ने अपनी मांग को महत्वपूर्ण बात बताकर संकेत दिये हैं कि वह साक्षात्कार में कही गयी बातों पर कायम हैं.

Advertisement
Advertisement