आत्मदाह करने की कोशिश की.

"/> आत्मदाह करने की कोशिश की.

"/> आत्मदाह करने की कोशिश की.

"/>
 

गोंडा: जिलाधिकारी आवास पर आत्‍मदाह की कोशिश

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक आदमी ने जिलाधिकारी आवास के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक आदमी ने जिलाधिकारी आवास के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की.

वेद प्रकाश पांडेय नामक इस व्‍यक्ति को फिलहाल लखनऊ रेफर किया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. जिलाधिकारी ने फिलहाल मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

घटना रविवार देर शाम हुई थी. घायल की माँ का कहना है कि वेद प्रकाश के पिता ने लोन लेकर एक ट्रैक्टर खरीदा था और बाद में उसने खेत बेच कर पैसा दे दिया था लेकिन रसीद के लिए अधिकारी और कर्मचारी दौड़ाते रहे और वेद के पिता को जेल भी भेज दिया. जिससे परेशान होकर उनके बेटे ने आत्मदाह करने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement