आत्मदाह करने की कोशिश की.
"/> आत्मदाह करने की कोशिश की."/> आत्मदाह करने की कोशिश की."/>उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक आदमी ने जिलाधिकारी आवास के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की.
वेद प्रकाश पांडेय नामक इस व्यक्ति को फिलहाल लखनऊ रेफर किया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. जिलाधिकारी ने फिलहाल मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
घटना रविवार देर शाम हुई थी. घायल की माँ का कहना है कि वेद प्रकाश के पिता ने लोन लेकर एक ट्रैक्टर खरीदा था और बाद में उसने खेत बेच कर पैसा दे दिया था लेकिन रसीद के लिए अधिकारी और कर्मचारी दौड़ाते रहे और वेद के पिता को जेल भी भेज दिया. जिससे परेशान होकर उनके बेटे ने आत्मदाह करने की कोशिश की.