जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि शांति और विकास के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध अत्यावश्यक हैं और लोगों के हितों के लिए दोनों देशों को आतंकवाद से लड़ने और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से हाथ मिला लेने चाहिए.
उमर ने इस बात पर भी जोर दिया कि आर्थिक गतिविधियों में इजाफे के लिए सीमा पार से मुक्त व्यापार और आवागमन जरूरी है.
इस सीमावर्ती गांव में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भारत और पाक के बीच भाईचारे युक्त संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोस्ताना वातावरण के बीच दोनों देशों की वार्ता सभी मुद्दों को सुलझाने और उपमहाद्वीप में शांति बनाए रखने में योगदान देगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 60 साल में हमने दोनों देशों के बीच कई युद्धों का सामना किया है, जिनका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. इससे साबित होता है कि मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना जरूरी है.