इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल अपनी बढ़ती कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से 70 से अधिक कर्मचारी भर्ती करेगी. कंपनी की वेबसाइट की सूचना के अनुसार विज्ञापन, बिक्री एवं विपणन, अभियांत्रिकी परिचालन, वित्त, मानव संसाधन एवं साफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में करीब 72 नियुक्तियां की जाएंगी.
इसके अलावा कंपनी देश में कानूनी एवं सार्वजनिक नीतियों, विपणन एवं संचार, उत्पाद प्रबंधन प्रशासन एवं उद्यम क्षेत्र में भी नियुक्तियां करेगी.
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि गूगल इंडिया विभिन्न स्तरों पर भर्तियां करेगी और यह भर्तिया कंपनी की जरूरत के मुताबिक समय समय पर की जाएंगी.
कंपनी ने कहा है कि उसके हैदराबाद कार्यालय में 23, बेंगलूर में 22 एवं गुडगांव कार्यालय में 21 भर्तियां की जानी हैं, जबकि शेष भर्तिया मुंबई कार्यालय में की जाएंगी.
उल्लेखनीय है कि कंपनी में दुनिया भर में 20,000 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि केवल भारत में कंपनी के 2,000 कर्मचारी हैं.