सर्च इंजन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी गूगल ने इस साल 6,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति करने की योजना बनाई है.
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अभियांत्रिकी एवं अनुसंधान) एलन यूस्टेस ने कहा कि गूगल हर स्तर पर विश्वभर में प्रतिभावान कर्मचारियों की नियुक्ति की संभावना तलाश रही है. कंपनी ने पिछले साल अभियांत्रिकी एवं बिक्री विभागों में 4,500 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की थी.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी नियुक्तियां होंगी. इससे पहले कंपनी ने 2007 में सबसे अधिक 6,100 कर्मचारियों की भर्ती की थी. कंपनी की योजना अकेले यूरोप में इस साल 1,000 से अधिक कर्मियों की भर्ती करने की है.