scorecardresearch
 

मोटोरोला मोबिलिटी को खरीदेगी गूगल

इंटरनेट कंपनी गूगल सेलफोन बनाने वाली मोटोरोला मोबिलिटी को 12.5 अरब डालर में खरीदेगी. मोटोरोला मोबिलिटी की अगुवाई फिलहाल भारतीय मूल के संजय झा कर रहे हैं और तेजी से बढ़ते मोबाइल हैंडसेट खंड में इसे अपनी तरह का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है.

Advertisement
X

इंटरनेट कंपनी गूगल सेलफोन बनाने वाली मोटोरोला मोबिलिटी को 12.5 अरब डालर में खरीदेगी. मोटोरोला मोबिलिटी की अगुवाई फिलहाल भारतीय मूल के संजय झा कर रहे हैं और तेजी से बढ़ते मोबाइल हैंडसेट खंड में इसे अपनी तरह का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है.

Advertisement

दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान में कहा गया है कि गूगल इस सौदे का 40 प्रतिशत भुगतान नकदी में करेगी और कुल मिलाकर यह 12.5 अरब डालर का सौदा है.

इसके अनुसार दोनों कंपनियों ने इस बारे में समझौत किया है जिसे उनके निदेशक मंडलों ने मंजूरी दे दी है. गूगल तथा मोटोरोला, दोनों ही कंपनियों की भारत में अच्छी खासी उपस्थिति है.

इस सौदे पर विभिनन नियामकीय मंजूरी अभी ली जानी हैं और इसके इस साल के अंत या अगले साल के शुरू में पूरा होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement