गीतिका शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मीडिया को लीक होने पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई में ‘देरी’ से यह साबित होता है कि उसका शोषण हुआ था.
आयोग ने गीतिका के परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की. करीब 10 दिन तक हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को गिरफ्तार करने में पुलिस की नाकामी से संबंधित सवालों के जवाब में आयोग की अध्यक्षा ममता शर्मा ने कहा, ‘मैंने गीतिका के परिवार से मुलाकात की है. यह स्पष्ट है कि उसका शोषण हुआ और वह खुदकुशी करने को मजबूर हुई और इस मामले में कार्रवाई में देरी से साबित हेाता है कि उसका शोषण हुआ.’
गीतिका खुदकुशी मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री कांडा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. ममता ने सवाल किया कि मीडिया तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट कैसे पहुंच गई जबकि हमें या मंत्रालय को यह रिपोर्ट नहीं मिली.
अध्यक्षा ने कहा कि इस मामले में सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण चीज पोस्टमार्टम रिपोर्ट है, जिसे हमने मांगा था लेकिन पुलिस ने हमें रिपोर्ट नहीं दी. उन्होंने कहा कि कांडा के आत्मसमर्पण के बाद अब पुलिस को पूरी तरह से जांच करनी चाहिए और अपराधियों को सजा होनी चाहिए.
कांडा की पूर्व कंपनी एमडीएलआर एयरलाइन में 23 वर्षीय गीतिका कर्मचारी थी. उसने खुदकुशी करते हुए कांडा और अपनी वरिष्ठ सहयोगी अरुणा चड्ढा पर उत्पीडन का आरोप लगाया था.