scorecardresearch
 

गीतिका सुसाइड केसः कांडा पर नए मामले दर्ज

पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को खुदकुशी के लिए विवश करने के आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नए आरोपों पर मामला दर्ज किया.

Advertisement
X
गीतिका शर्मा
गीतिका शर्मा

पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को खुदकुशी के लिए विवश करने के आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नए आरोपों पर मामला दर्ज किया.

Advertisement

विशेष आयुक्त धर्मेद्र कुमार ने बताया, 'हमने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (ए) के तहत मामला दर्ज किया, क्योंकि आरोपी ने फर्जी ब्योरा दिया और उसे इलेक्ट्रॉनिक संदेश के जरिए भेजा.'

कुमार ने भेजे गए ब्योरे के बारे में बताने से यह कहकर इंकार किया कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है. उन्होंने कहा, 'हमने हार्डडिस्क, लैपटॉप और संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं.'

23 वर्षीय युवती गीतिका कांडा के स्वामित्व वाली एमडीएलआर एयरलाइंस में विमान परिचारिका रह चुकी थी. यह एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है. गीतिका ने दो पन्नों के अपने सुसाइड नोट में कांडा और उनकी कम्पनी की एक अधिकारी अरुणा चड्ढा पर प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए विवश करने का आरोप लगाया था.

उसने चार-पांच अगस्त की रात को उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी.

Advertisement

कांडा और अरुणा आरोपों को झुठला रहे हैं. विशेष पुलिस आयुक्त कुमार ने कांडा की ब्रेन मैपिंग कराने की बात का खंडन किया और कहा कि कांडा के घर और फार्महाउस से बरामद वस्तुएं उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त हैं.

उन्होंने कहा, 'यदि कांडा को गीतिका की खुदकुशी के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया होता तो उसे सबूतों के अभाव में जमानत मिल गई होती.'

उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते तक फरार रहने के बाद कांडा ने शनिवार को दिल्ली के एक पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement