scorecardresearch
 

मुंडे को कांग्रेस से अच्छी पेशकश नहीं मिली: राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने से परहेज इसलिए किया क्योंकि उन्हें पार्टी से ‘अच्छी पेशकश’ नहीं मिली.

Advertisement
X

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने से परहेज इसलिए किया क्योंकि उन्हें पार्टी से ‘अच्छी पेशकश’ नहीं मिली.

Advertisement

मुंडे की भाजपा नेतृत्व के प्रति आस्थावान रहने की खबरों की पृष्ठभूमि में ठाकरे ने कहा, ‘अब उन्होंने (मुंडे ने) ऐलान किया है कि वह पार्टी नहीं छोड़ रहे और कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे क्योंकि उन्हें कांग्रेस से अच्छा प्रस्ताव नहीं मिला, लेकिन यह तय है कि वह ज्यादा समय तक भाजपा में भी नहीं रुकेंगे.’

भाजपा और शिवसेना का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि राज्य और केन्द्र में पर्याप्त विपक्ष के न होने के कारण आम आदमी अन्ना हजारे और बाबा रामदेव जैसे समाज सुधारकों को अपना समर्थन दे रहा है.

उन्होंने कहा, ‘अन्ना को दिल्ली की बजाय राज्य में अपना आंदोलन चलाना चाहिए.’ ठाकरे ने बुधवार रात संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने अगले वर्ष होने वाले वृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है और एमएनएस किसी अन्य पार्टी से गठजोड़ के बिना चुनाव लड़ेगी. एमएनएस प्रमुख ने यह भी कहा कि शहरों के विकास और उन्हें आधारभूत ढांचा मुहैया कराने का मामला उनके दिल के करीब है.

Advertisement
Advertisement