योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है राजबाला की मौत मामले में केंद्र के माथे पर कलंक लग गया है, जबकि राजबाला अमर हो गईं.
योगगुरु बाबा रामदेव ने अपनी समर्थक राजबाला की मौत के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हीं के कहने पर रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई हुई थी. राजबाला की सोनीपत जिले में मंगलवार को होने वाली अंत्येष्टि में शामिल होने के लिये रामदेव लखनऊ से दिल्ली पहुंचे. हवाई अड्डे से वह सीधे सोनीपत के लिये रवाना हो गये.
झांसी से रामदेव की स्वाभिमान यात्रा | LIVE अपडेट
गौरतलब है कि चार जून को रामलीला मैदान पर रामदेव के अनशन के दौरान वहां मौजूद योगगुरु के समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई में राजबाला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. दिल्ली के जी बी पंत अस्पताल में 114 दिन के इलाज के बाद सोमवार को राजबाला का निधन हो गया.
रामदेव ने दिल्ली पहुंचने पर कहा, ‘राजबाला की मौत सरकार के माथे पर कलंक है. सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक आधार खो चुकी है.’
स्वाभिमान यात्रा: केंद्र पर बरसे रामदेव | LIVE TV
बाबा रामदेव ने कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं क्योंकि इससे मुद्दे पीछे छूट जाते हैं. लेकिन चिदंबरम इस कुटिलता के लिये सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. कपिल सिब्बल भी कुटिल हैं. सरकार ने ऐसे लोगों को मंत्री क्यों बनाया है?’
पुलिसिया कार्रवाई में घायल राजबाला की मौत
योगगुरु ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में स्वेच्छा से उनका मुकदमा लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने कहा है कि राजबाला की मौत के लिये जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये.
रामदेव ने रामलीला मैदान पर लाठीचार्ज नहीं होने के दिल्ली पुलिस के दावे पर कहा कि दिल्ली पुलिस को सामने रखकर केंद्र सरकार और खासकर गृह मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय में ‘झूठ’ बोला कि लाठीचार्ज नहीं हुआ था. सरकार ने देश को धोखे में रखा.