scorecardresearch
 

सरकारी लोकपाल जनता से धोखा: टीम अन्‍ना

स्‍टैंडिंग कमेटी के लोकपाल बिल के विरोध में टीम अन्‍ना के सदस्‍यों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि लोकपाल के नाम पर देश की जनता को धोखा दिया गया है.

Advertisement
X

स्‍टैंडिंग कमेटी के लोकपाल बिल के विरोध में टीम अन्‍ना के सदस्‍यों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि लोकपाल के नाम पर देश की जनता को धोखा दिया गया है.

Advertisement

टीम अन्‍ना के सदस्‍य प्रशांत भूषण ने स्‍टैंडिंग कमेटी के अध्‍यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्‍होंने देश के लोगों को गुमराह किया है.

सामाजिक कार्यकर्ता और टीम अन्‍ना की सदस्‍य मेघा पाटेकर ने भी सरकारी लोकपाल बिल को निशाना बनाते हुए कहा कि यह लोकपाल नहीं है यह शासकपाल है और सरकार भ्रष्‍टाचार को लेकर चिंतित नहीं है. उन्‍होंने कहा कि देश की जनता जो चाहती है सरकार वह नहीं चाहती. स्‍टैंडिंग कमेटी ने लोकपाल बिल को हंसी मजाक बनाकर रख दिया है.

केजरीवाल ने भी सिंघवी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्‍होंने जिस तरह का लोकपाल बनाया है वह वाकई में कमजोर है. उन्‍होंने कहा कि लोकपाल सिर्फ शिकायत सुन सकेगा उसे जांच का अधिकार नहीं दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि हमने जिन 34 मुद्दों को सरकार के सामने रखा था उनमें से सिर्फ एक बात को इस लोकपाल में लिया गया है और वह है लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने की बात.

Advertisement

वहीं अन्‍ना हजारे ने भी सरकारी लोकपाल बिल पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार का रवैया बहुत बुरा है और फिर से आंदोलन होगा. अन्‍ना ने कहा कि अभी 5 राज्‍यों में चुनाव होने वाले हैं और हम वहां पर जाकर सरकार का विरोध करेंगे लेकिन अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो हम राष्‍ट्रीय चुनावों में भी उसके खिलाफ खड़े होंगे.

अन्‍ना ने स्‍टैंडिंग कमेटी के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें 30 सदस्‍य हैं जिसमें से 2 मीटिंग में आते ही नहीं जबकि 17 लोगों ने इस सरकारी लोकपाल का विरोध जताया है और 11 लोग इसके पक्ष में थे. फिर भी स्‍टैंडिंग कमेटी ने इस बिल को ससंद में क्‍यों रखा जबकि इसके पक्ष में कम लोग थे.

अन्‍ना ने कहा कि वह इसके विरोध में कल 1 दिन का अनशन दिल्‍ली के जंतर मंतर पर करेंगे और उन्‍होंने सभी देशवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपनी जगह पर रहकर देश को बचाने के लिए अनशन करें. उन्‍होंने कहा कि आज भी लोगों को सही मायने में आजादी नहीं मिली है.

अन्‍ना ने कहा कि अंगरेजों के जाने के बाद भी लूटपाट कम नहीं हुई. भ्रष्‍टाचार खत्‍म नहीं हुआ है सिर्फ गोरे गए और काले आ गए. उन्‍होंने एक बार फिर देश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह देश का भविष्‍य हैं और इस आंदोलन में उनके साथ जुड़े लेकिन हिंसा नहीं करें. उन्‍होंने कहा कि जब तक भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत नहीं होता तब तक हम लड़ते रहेंगे.

Advertisement

अन्‍ना ने कहा कि हमें देश की ससंद पर विश्‍वास है लेकिन स्‍टैंडिंग कमेटी पर विश्‍वास नहीं. अन्‍ना ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ही इशारे पर लोकपाल बिल में गड़बड़ी हुई है.

Advertisement
Advertisement