scorecardresearch
 

अब ट्रस्टों को लूटना चाहती है सरकार: रामदेव

काले धन को लेकर आंदोलनरत योग गुरू बाबा रामदेव ने केन्द्र सरकार पर फिर निशाना साधते हुये आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार देश को लूटने के बाद अब ट्रस्टों को लूटना चाहती है.

Advertisement
X
रामदेव
रामदेव

Advertisement

काले धन को लेकर आंदोलनरत योग गुरू बाबा रामदेव ने केन्द्र सरकार पर फिर निशाना साधते हुये आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार देश को लूटने के बाद अब ट्रस्टों को लूटना चाहती है.

रामदेव ने काले धन को लेकर एसआईटी गठित करने के उच्चतम न्यायालय द्वारा सरकार को दिये गये आदेश के बाद कहा कि उनको तो केन्द्र सरकार ने साम्प्रदायिक कह दिया था. उन्होंने कहा कि यदि गत चार जून को सरकार ने उनकी बात मान ली होती तो आज उसे शाबाशी मिलती न कि देश के सर्वोच्च अदालत की फटकार.

उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिरों का सरकारीकरण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरी दुनिया में न तो कोई चर्च और न ही अन्य धार्मिक स्थल का सरकारीकरण किया गया है, लेकिन केन्द्र सरकार धार्मिक स्थलों पर नजर गडाये हुये है.

Advertisement

रामदेव ने कहा कि केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय किसान आयोग बनाने में क्या परेशानी हो रही है. उन्होंने दावा किया कि हम किसान आयोग बनवाकर ही दम लेंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पतंजलि योगपीठ में दीवाली मनायी जायेगी, क्योंकि यह एक ऐतिहासिक फैसला है.

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने जिस तरह से सरकार को निर्देश दिये हैं उससे साफतौर पर लगता है कि काले धन को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है.उन्होंने कहा कि इस सरकार को देश के 121 करोड लोगों के हितों के बारे में सोचना चाहिये. सरकार तो उनके मिशन को कुचलने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर षडयंत्र रच रही है.

रामदेव ने खुद द्वारा गत 30 मई को केन्द्र सरकार को दिये गये मांग पत्र और चार जून को केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा रामदेव को लिखे पत्र को भी सार्वजनिक किया. पत्र में सिब्बल ने काले धन को राष्ट्रीय सम्पत्ति मानते हुये उसे जब्त किये जाने को जायज बताया है.

Advertisement
Advertisement