बीजेपी ने कहा है कि केंद्र सरकार के आर्थिक सुधार के फैसले राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर नहीं किए गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आर्थिक सुधार जारी रखे जाने की कही है.
भ्रष्टाचार में लिप्त है कांग्रेसः नितिन गडकरी
बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जो कहा हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन देश के हित में कुछ नहीं किया गया है. पुंज ने प्रधानमंत्री पर अमेरिकी दबाव में काम करने का आरोप लगाया.
एफडीआई और सब्सिडी कटौती को कांग्रेस का समर्थन
उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के दबाव में हैं, इसमें कोई शक नहीं कि भारत आजाद है लेकिन निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री स्वतंत्र नहीं हैं. देश में वह 10 जनपथ और बाहर अमेरिका के दबाव में काम करते हैं. प्रधानमंत्री ने अमेरिकी दबाव में काम करने के आरोपों से इंकार किया और कहा था कि भारत स्वतंत्र है और वह दूसरों के इशारों पर काम नहीं करता.