scorecardresearch
 

लोकायुक्त को मजबूत बनायेगी सरकारः सुशील मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार मौजूदा लोकायुक्त कानून में संशोधन कर मुख्यमंत्री को भी इसके दायरे में लायेगी.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार मौजूदा लोकायुक्त कानून में संशोधन कर मुख्यमंत्री को भी इसके दायरे में लायेगी.

Advertisement

मोदी ने ये भी कहा कि राज्य सरकार ने वर्तमान लोकायुक्त कानून में संशोधन कर मुख्यमंत्री को भी इसके दायरे में लाने का फैसला किया है. सरकार लोकपाल संस्था को मजबूत करेगी.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है. राजग सरकार जेपी और अन्ना रास्ते के बताये रास्ते पर चल रही है. देश में अन्य राज्य सरकारों ने भी इतने कड़े कदम नहीं उठाये हैं.

मोदी ने कहा कि सिविल सोसायटी ने लोकायुक्त के संबंध में विधेयक का जो मसौदा दिया है. सरकार उसका भी अध्ययन कर रही है. वर्तमान लोकायुक्त कानून में संशोधन का मसौदा बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र तक तैयार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement