scorecardresearch
 

कैसे पास होगा प्रमोशन में रिजर्वेशन का बिल?

सरकार के लिए बुधवार का दिन मुसीबत भरा साबित हो सकता है. सरकार राज्यसभा में प्रमोशन में रिजर्वेशन का बिल लेकर आ रही है लेकिन दिक्कत ये है कि बिल पास कैसे हो?

Advertisement
X

सरकार के लिए बुधवार का दिन मुसीबत भरा साबित हो सकता है. सरकार राज्यसभा में प्रमोशन में रिजर्वेशन का बिल लेकर आ रही है लेकिन दिक्कत ये है कि बिल पास कैसे हो?

Advertisement

कोयला आवंटन रद्द करने की मांग पर अड़ी बीजेपी संसद बाधित करने के लिए तैयार है. आरक्षण का लाभ ओबीसी को ना मिलने से समाजवादी पार्टी भी खफा है. कोयला घोटाले में आरोपों से घिरी सरकार ने सरकारी नौकरियों में अनूसूचित जाति और जनजाति के लोगों को प्रमोशन में आरक्षण देने के बिल को आनन-फानन में हरी झंडी तो दिखा दी, लेकिन संसद में इसे पास कराना सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है.

सरकार बुधवार को ये बिल राज्यसभा में लाएगी. बीजेपी ने ये साफ कर दिया है कि महज बिल पास कराने के लिए वो कोयला घोटाले पर संसद को बाधित करने के अपने रुख से पीछे नहीं हटेगी. यानी कोल ब्लॉक रद्द करने की मांग पूरी ना होने तक वो संसद नहीं चलने देगी.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से बिल पास कराने में मदद का आग्रह किया था, बीजेपी ने उसे ठुकरा दिया है. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस के साथ नहीं है. रिजर्वेशन में ओबीसी को शामिल ना किए जाने के मुद्दे पर एसपी भी राज्यसभा में हंगामा कर सकती है. चूंकि ये संविधान संशोधन बिल है इसलिए इसे पास कराने के लिए सरकार को दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी.

Advertisement

लेकिन, ये दो-तिहाई बहुमत संसद की कुल सदस्यों का बहुमत भी होना चाहिए. उधर, बिल को लेकर उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी दो फाड़ हो गए हैं. अठारह लाख सरकारी कर्मचारियों का संगठन बुधवार को बिल के खिलाफ लखनऊ समेत सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने वाला है जबकि बिल के पक्ष में करीब सात लाख कर्मचारी हैं जो इनके बदले काम करने के लिए तैयार हैं. यानी, संसद से सड़क तक आरक्षण का मुद्दा गरम रहेगा.

Advertisement
Advertisement