सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसका महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) में संशोधन करने का इरादा है.
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पूर्णमासी राम, पी करूणाकरण, पी कुमार के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि मनरेगा का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढाना है.
मंत्री ने बताया कि मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो में ग्रामीण स्वच्छता, स्कूल शौचालय, कचरा प्रबंधन आदि को शामिल किया गया है. इसके लिए सरकार का मनरेगा में संशोधन का प्रस्ताव है.