scorecardresearch
 

'भ्रष्टाचार और महंगाई रोकने में सरकारें विफल'

केंद्र और राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई और अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शिवसेना (हिंदोस्तान) ने कहा है कि जनता के दुश्मन इन सरकारों को बने रहने का कोई हक नहीं है तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों के मुखियों को तत्काल पदमुक्त हो जाना चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्र और राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई और अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शिवसेना (हिंदोस्तान) ने कहा है कि जनता के दुश्मन इन सरकारों को बने रहने का कोई हक नहीं है तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों के मुखियों को तत्काल पदमुक्त हो जाना चाहिए.

शिवसेना (हिंदोस्तान) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय जालंधरी ने कहा, ‘केंद्र सरकार भ्रष्टाचार और महंगाई को रोक पाने में, जबकि राज्य सरकार अपराध रोकने में विफल रही है. इन दोनों सरकारों को तत्काल प्रभाव से सरकार से नैतिकता के आधार पर हट जाना चाहिए.’

उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को आडे हाथों लेते हुए आरोप लगाया, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को कथित रूप से आतंकी संगठन बताने वाले कांग्रेस नेता खुद को देखें, क्योंकि पंजाब में आतंकवाद उनकी ही पार्टी की देन थी.’

Advertisement
Advertisement