छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने भगवान जगत्राथ की रथयात्रा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.
दत्त ने कहा है कि रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा पर्व है. ऐसे त्यौहार हमें एक-दूसरे के निकट आने का अवसर प्रदान करते हैं. इस पर्व के दौरान हमे उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की संस्कृति तथा रहन-सहन में समानता एवं एकरूपता के दर्शन होते हैं. राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी की सुख-समृद्धि की कामना की है.
अधिकारियों ने बताया कि रथयात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी राज्य की जनता को शुभकामनाएं दी है. सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारी महान भारतीय संस्कृति में महाप्रभु जगत्राथ, माता सुभद्रा और भ्राता बलभद्र की रथ यात्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. तीर्थ क्षेत्र जगत्राथ पुरी के महाप्रभु भगवान जगत्राथ छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण भारत के आराध्य हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी रथयात्रा उत्साह के साथ मनाई जाती है. जगत्राथ संस्कृति वास्तव में सामाजिक समरसता की संस्कृति है. सिंह ने इस अवसर पर भगवान जगत्राथ से देश की तरक्की और खुशहाली तथा सभी लोगों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद की कामना की है.