scorecardresearch
 

बिहार में सशक्त लोकायुक्त का गठन होगा: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में सशक्त लोकायुक्त का गठन होगा, जिसके दायरे में मुख्यमंत्री को भी रखा जायेगा.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में सशक्त लोकायुक्त का गठन होगा, जिसके दायरे में मुख्यमंत्री को भी रखा जायेगा.

मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में ‘साउथ एशियन वूमेन इन मीडिया’ के 15 सदस्यीय शिष्टमंडल से मुलाकात के समय नीतीश ने कहा कि प्रदेश में सशक्त लोकायुक्त का गठन होगा जिसके दायरे में मुख्यमंत्री को भी रखा जायेगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार निवारण के लिये विशेष न्यायालय अधिनियम को लागू किया गया है और भ्रष्टाचार से अर्जित की गयी संपत्तियों में जब्त किये गये मकानों में स्कूल खोले जा रहे हैं.

नीतीश ने कहा कि हम भ्रष्टाचार को भगाने में लगे है और राज्य में 15 अगस्त 2011 से सेवा के अधिकार का कानून लागू कर दिया गया है, जिसके तहत निर्धारित अवधि के भीतर लोगों को सुविधायें दी जा रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब विभिन्न तरह के प्रमाणपत्रों के निर्गत करने में भ्रष्टाचार की शिकायतों में कमी आयी है और 52 लाख से अधिक लोगों ने इस सेवा का इस्तेमाल अभी तक किया है.

नीतीश ने कहा कि वे अपने सेवा यात्रा के दौरान सेवा के अधिकार कानून के क्रियान्वयन का निरीक्षण स्वयं कर रहे हैं, जहां पर खामियां या कमी नजर आ रही है उसको दूर किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य में विधायक निधि को समाप्त कर दिया गया है तथा सांसद निधि की राशि से किए जा रहे विकास कार्यो के लिये एक अलग अभियंत्रण संगठन का गठन किया गया है जिसके माध्यम से निविदा निकालकर योजनाओं के लिये कार्य एजेंसी का चयन होगा और उसे पूरा किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement