कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल एच आर भारद्वाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनको आरोप पत्र की प्रति देने से मना कर दिया है.
भारद्वाज की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए येदियुरप्पा ने उन्हें एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य का संवैधानिक प्रमुख होने के बावजूद आपके द्वारा जारी की गई आदेश की प्रति मुझे नहीं सौंपी गई है और इस तरह के आदेश को मीडिया के सामने प्रकट कर दिया गया. मुझे न तो शिकायत याचिका की प्रति प्राप्त हुई है और न ही मुझे अपनी बात कहने के लिए अवसर दिया गया है.
सूत्रों से पता चला है कि अस्वीकार करने के बाद येदियुरप्पा ने राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निश्चिय किया था. हालांकि बाद में उन्होंने विरोध पत्र भेजने का निश्चय किया.