लोकपाल के मुद्दे पर दूसरे दौर के आंदोलन की अन्ना हजारे की धमकी के बीच सरकार, टीम अन्ना, विपक्षी दल भाजपा और माकपा ने कहा कि वे मजबूत भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक पर खुली बातचीत के लिए इच्छुक हैं.
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, ‘दरवाजे खुले हैं और हमने उसे कभी बंद नहीं किया. बल्कि यह टीम अन्ना है जिसने हमारे लिए दरवाजा बंद कर दिया.’
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्ना पक्ष सरकार और अन्य के साथ बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने स्थायी समिति के पास लंबित लोकपाल विधेयक के मसौदे को हल्का संस्करण करार दिया.
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर ने कहा कि उनकी पार्टी मजबूत लोकपाल विधेयक पर अन्य के साथ वार्ता को इच्छुक है. माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी में उनके दृष्टिकोण का समर्थन किया.