बुनियादी सुविधाओं पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-231 के रायबरेली-जौनपुर खण्ड को विकसित करके दो लेन वाला करने और दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया. यह अनुमोदन एनएचडीपी चरण-4 के अंतर्गत बीबीएफओडी आधार पर बीओटी (बनाओ, चलाओ और सौंप दो) तर्ज पर किया गया है.
इस परियोजना के निर्माण पर 647.98 करोड़ रुपये लागत आएगी, जिसमें से 78.62 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास व्यवस्था पर परियोजना निर्माण से पहले खर्च किये जाएंगे. बाकी राशि 569.36 करोड़ रुपये निर्माण कार्य पर खर्च करने के लिए होगी.
इस सड़क की कुल लम्बाई 166.4 किलोमीटर होगी और इसकी 17 वर्षों की रियायती अवधि होगी. इसमें से 24 महीने निर्माण पर लगाए जाएंगे.
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में मूल सुविधाओं में सुधार लाना और रायबरेली-जौनपुर के बीच यातायात और खासतौर से भारी यातायात में समय और लागत में किफायत करना है. निर्माण गतिविधियों में श्रमिकों को काम भी मिल सकेगा.
यह राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली, छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, प्रतापगढ़ और जौनपुर जिलों से होकर गुजरती है.