मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने मध्यप्रदेश में भारत सरकार की अनुमति के बिना विश्व हिन्दी सम्मेलन के आयोजन का प्रस्ताव देने को संघीय व्यवस्था का उल्लंघन बताया है.
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी छवि बनाने के लिए संघीय भावना, परंपरा और मर्यादाओं को ही भूल गए हैं. राज्य सरकार की इस अज्ञानता से प्रदेश की पूरे देश में छवि खराब हुई है.
उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि प्रदेश को उत्सवों एवं आयोजनों का अखाड़ा नहीं बनाएं. भ्रष्टाचार की एक नई शैली जो इसके जरिए भाजपा सरकार ने विकसित की है उससे प्रदेश के नागरिकों का कोई भला नहीं हो रहा है, लेकिन भाजपा, आरएसएस और सरकार में बैठे लोग निरंतर फल-फूल रहे हैं.
सिंह ने आरोप लगाया है कि ‘आयोजन प्रेम’ के चक्कर में मध्यप्रदेश सरकार संघीय व्यवस्था में अपनी सीमाएं भी भूल बैठी है.