scorecardresearch
 

बीजेपी ने मोंटेक सिंह से इस्‍तीफा मांगा

भाजपा ने कहा कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया को न तो गरीबों से सहानुभूति है और न ही गरीबी की समझ, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement
X
मोंटेक सिंह अहलुवालिया
मोंटेक सिंह अहलुवालिया

Advertisement

भाजपा ने कहा कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया को न तो गरीबों से सहानुभूति है और न ही गरीबी की समझ, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने यहां कहा कि गांवों में 26 रूपए और शहरों में 32 रूपए प्रतिदिन से अधिक कमाने वालों को अमीर मानने संबंधी उच्चतम न्यायालय में वाहियात हलफनामा देने के बाद अब अहलुवालिया कह रहे हैं कि गरीबी रेखा का नया मानदंड बनाकर वह शीर्ष अदालत में नया हलफनामा दाखिल करेंगे जिसमें जाति को भी आधार बनाया जाएगा.

गरीबी रेखा के मुद्दे पर आहलूवालिया का यू टर्न
जोशी ने जाति को गरीबी रेखा का मानदंड बनाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि गरीबी जाति, समुदाय और धर्म की सीमाओं से नहीं बंधी है. उन्होंने सरकार से स्पष्ट करने को कहा कि गरीबी के आंकलन का आधार जाति होगी या आर्थिक स्थति.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जाति को गरीबी का मानदंड बना कर बीपीएल के निर्धारण टालने की कोशिश भी है. उनके अनुसार जातिगत जनगणना 2012 तक पूरी होगी, जिसका मतलब है कि कम से कम तब तक गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों का आंकलन नहीं किया जा सकेगा.

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
उधर गरीबी की परिभाषा को लेकर चौतरफा आलोचनाओं के बीच अहलुवालिया ने अपने को इस विवाद से अलग करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को सब्सिडी देने में न्यायालय में प्रस्तुत आंकड़ों को आधार नहीं बनाया गया है.

उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि गरीबी की परिभाषा का विचार उनका अपना नहीं है. उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों के इस्तेमाल से समाज के पिछड़े तबकों को सरकारी सहायता से वंचित करने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
Advertisement