विदेशी बैंकों में जमा काले धन को लेकर संप्रग सरकार पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुये भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय इस मामले को तार्किक अंत तक पहुंचायेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले को लेकर जेपीसी जांच की मांग जारी रखेगी.
मुंबई के जय हिंद कालेज में आयोजित समारोह से इतर आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा कि संप्रग सरकार उन लोगों का नाम बताने से परहेज कर रही है जिनका अथाह काला धन विदेशों में जमा है.
विपक्ष की, टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग के बारे में उन्होंने कहा ‘जेपीसी का गठन किये जाने तक हमारी मांग जारी रहेगी.’