सोशल नेटवर्किंग माध्यमों के दुरुपयोग के मध्य केंद्र सरकार ने गुरुवार को दो महत्वपूर्ण प्रारुपों एवं दिशा निर्देशों को अधिसूचित करने की घोषणा की है ताकि सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से प्रयोग कर लोगों को सरकारी कार्यो के विषय में जानकारी दी जा सके.
दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बयान जारी करके बताया कि इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने दो महत्वपूर्ण प्रारूपों पर स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिसूचित किया है.
बयान के अनुसार इसका उद्देश्य ऑफलाइन एवं टीवी चैनल एवं सोशल मीडिया जैसे ऑनलाइन साधनों के द्वारा सरकार एवं लोगों के मध्य प्रभावी सम्बंध स्थापित करना है.