scorecardresearch
 

सरकार ने रामलीला मैदान का प्रस्‍ताव रखा, समय सीमा को लेकर गतिरोध

अन्ना हजारे को तिहाड़ से बाहर निकालने के लिए दिल्ली पुलिस नए विकल्पों के साथ सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे के अनशन के लिए रामलीला मैदान देने की पेशकश की है. बशर्ते अन्ना कुछ शर्तें मानने के लिए तैयार हो जाएं.

Advertisement
X

अन्ना हजारे को तिहाड़ से बाहर निकालने के लिए दिल्ली पुलिस नए विकल्पों के साथ सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे के अनशन के लिए रामलीला मैदान देने की पेशकश की है. बशर्ते अन्ना कुछ शर्तें मानने के लिए तैयार हो जाएं.

Advertisement

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें 

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान की मंजूरी दे दी है. लेकिन सिर्फ सात दिनों के लिए. साथ ही ये भी कहा गया है कि 25 हजार से ज्यादा लोग वहां ना जुटें. हालांकि, ये विकल्प खुला रखा गया है कि अनशन की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है.

अन्‍ना की मुहिम का विशेष कवरेज 

साथ ही जरुरत पड़ने पर भीड़ को लेकर फैसला भी बदला जा सकता है. यही नहीं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक अन्ना हजारे की सेहत जांचने के लिए सरकारी और निजी डॉक्टरों की एक टीम बनाई जाएगी.

फोटो: अन्‍ना समर्थकों का कैंडिल मार्च 

दिल्ली पुलिस पहले ही संकेत दे चुकी है कि आमरण अनशन का सवाल नहीं बल्कि इसका फैसला डॉक्टर करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि अन्ना हजारे को दिल्ली पुलिस की ये पेशकश मंजूर होती है या नहीं क्योंकि कुछ देर पहले अन्ना हजारे से बात कर बाहर आए मनीष सिसोदिया ने कहा था कि रामलीला मैदान अगर उन्हें दिया जाए तो वो राजी हो सकते हैं लेकिन, इसके लिए कोई समय सीमा नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

फोटो: भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जुटे भारतवासी 

सिसोदिया के मुताबिक अन्ना बिना शर्त जब तक चाहें तब तक अनशन करना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि एक महीने पर सहमति बन सकती है.

Advertisement
Advertisement