प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद के बजट सत्र से पहले बुधवार को कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में जेपीसी जांच की मांग के मुद्दे पर संसद में बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करने को तैयार है.
इस बारे में संवाददाताओं के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जहां तक जेपीसी की बात है हमारी सरकार हरसंभव प्रयास के लिए तैयार है.’
सिंह ने कहा कि सरकार चाहती है कि संसद में कामकाज हो. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि संसद में कामकाज हो और संसद में हर समस्या पर चर्चा की जा सकती है. हम किसी भी विषय को चर्चा के लिए लाये जाने से भयभीत नहीं हैं. संसद चर्चा का मंच है.’
भाजपा और वाम दल समेत विपक्षी दल 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग पर अड़े हुए हैं और इसी मुद्दे पर बने गतिरोध के चलते संसद के शीतकालीन सत्र में कोई कामकाज नहीं हो पाया था.