मुंबई में बुधवार को हुए सीरियल ब्लास्ट पर गृहमंत्री पी चिदंबरम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने मीडिया को संबोधित किया.
गृहमंत्री ने मुंबई धमाकों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘26/11 के बाद दूसरी बार आतंकवादी हमला हुआ और दोनों हमले महाराष्ट्र में ही हुए हैं जिसका मुझे दुख है.’ उन्होंने कहा, ‘ओपेरा का धमाका बड़ा था, झावेरी बाजार में हमला तेज था जबकि दादर में विस्फोट कमजोर था.’
चिदंबरम ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘इन धमाकों में 18 लोगों की मौत हुई है. जबकि लोग 23 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 82 लोगों की हालत स्थिर है.’
चिदंबरम ने कहा, ‘धमाके में 131 लोग घायल हुए हैं जिन्हें 13 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों में से 26 लोगों की अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.’
गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई में हमलों के लिए आईईडी में अमोनियम नाइट्रेट के साथ टाइमर डिवाइस का इस्तेमाल हुआ है. चिदंबरम ने कहा कि जिन तीन जगहों पर धमाके हुए हैं उन्हें निषेध धोषित कर दिया गया है.
गृहमंत्री ने बताया कि एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है. एनएसजी की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘इन धमाकों में रिमोट का इस्तेमाल नहीं किया गया है.’ साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लास्ट के सबूत जुटाए गए हैं.
गृहमंत्री ने कहा कि विस्फोट के बारे में केंद्रीय और प्रदेश की एजेंसियों के पास कोई खुफिया जानकारी नहीं थी. इसके बावजूद उन्होंने इस बात से इंकार किया कि हमले के इस मामले में खुफिया विभाग असफल रही है. चिदंबरम ने कहा, ‘जांच के दायरे में कई संगठन हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम हर शत्रु गुट की जांच करेंगे. हम किसी भी संभावना को नहीं छोड़ रहे. हालांकि उन्होंने किसी संगठन का नाम लेने से इंकार किया. उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि इन धमाकों के सिलसिले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पत्रकारों के पूछे गए सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि इन धमाकों को राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी पर हमले के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.
चिंदबरम ने कहा, ‘विस्फोट का निशाना बाजार नहीं थे. आतंकवादी गुटों ने ऐसे इलाके चुने, जहां ज्यादा संख्या में लोग मौजूद हों.’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विस्फोट में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की.
गृहमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि गृह मंत्रालय से प्रत्येक दो घंटे में इस मामले से संबंधित न्यूज बुलेटिन जारी करेगा.