scorecardresearch
 

बिहार में प्रधानाध्यापक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

Advertisement

बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार भेलुआडीह गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक 58 वर्षीय अशोक कुमार की छह लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग विद्यालय परिसर में निर्मित एक भवन को लेकर प्रधानाध्यापक से जबरन पैसे की मांग कर रहे थे. अशोक कुमार के न देने कारण वे लोग नाराज थे.

हवेली खड़गपुर के पुलिस उपाधीक्षक क़े चंद्रा ने बताया कि इस मामले में सम्बंधित थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खड़गपुर-जमुई मार्ग जाम कर दिया.

Advertisement
Advertisement