कांग्रेस महासचिव और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मामले पर सख्त कार्रवाई कर रही है. राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है.
सरकार इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है.’ कांग्रेस महासचिव ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन फुटवियर डेवलपमेंट एण्ड डिजाइन इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) के नए भवन और सभाकक्ष का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की गति बहुत धीमी है.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के चलते विकास की गति बहुत धीमी है. राज्य की तेजी से तरक्की हो सकती है, लेकिन उसमें कुछ रुकावटें हैं. आप राज्य की सड़कों की हालत का अंदाजा खुद लगा सकते हैं. इस वक्त सभाकक्ष के ठीक बाहर की सड़कों की स्थिति को देख सकते हैं.’ {mospagebreak}
राहुल ने कहा कि उनकी नजर में सरकार की भूमिका प्रदेश के औद्योगिक विकास में मदद करने की होनी चाहिये. उन्होंने कहा, ‘अगर राज्य सरकार सही दिशा में काम करे तो प्रदेश का विकास हो सकता है.’
इससे पहले, शीना टेक्सटाइल्स की सैकड़ों महिला कर्मचारियों ने राहुल के काफिले को रोक लिया. वे बंद की गई कपड़ा निर्माण इकाई को दोबारा खुलवाने की मांग कर रही थीं. यह इकाई लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ी है और इस बाबत इन महिलाओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलकर फैक्ट्री खुलवाने का अनुरोध किया था. घेराव करने वाली महिलाओं ने राहुल को एक ज्ञापन सौंपा और कांग्रेस महासचिव ने आश्वासन दिया कि शीना टेक्सटाइल्स एक निजी फैक्ट्री है, लेकिन वह इस मामले पर गौर करेंगे. {mospagebreak}
इसके पूर्व, राहुल के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी तथा राज्य कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी ने उनकी अगवानी की. अपने निर्वाचन क्षेत्र की यात्रा के पहले दिन राहुल राज्य कांग्रेस कमेटी के सदस्य दीपक सिंह की मां के देहांत पर शोक व्यक्त करने के लिये सवाई हेमगढ़ स्थित उनके घर भी गए.
बाद में, राहुल ने राजीव गांधी महिला योजना परियोजना सम्बन्धी कार्यक्रम में शिरकत की. अपनी यात्रा के दूसरे दिन राहुल मुंशीगंज अतिथिगृह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह राजीव गांधी बीमा योजना सम्बधी कार्यक्रम में शिरकत के अलावा कई विकास कार्यों का औचक निरीक्षण भी करेंगे. उसके बाद राहुल गौरीगंज में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.