हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडित करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूजा पुत्री शिवदयाल ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व हनुमान नगर खेडी रोड में रहने वाले प्रदीप से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले उसे तंग कर प्रताडित करते थे.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति प्रदीप ससुर सत्यपाल सिंह सास कमलेश और सीमा आदि के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.