आतंकवादियों ने श्रीनगर में सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठानों पर मंगलवार को पांच मिनट के अंतराल पर दो ग्रेनेड हमले किये जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गये.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उग्रवादियों ने लाल चौक के माइसूमा इलाके के निकट दशनामी अखाड़ा के बाहर सीआरपीएफ के एक बंकर पर एक ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड चौकी के भीतर गिरकर फट गया जिसके कारण सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सूत्रों ने कहा, इसके कुछ ही मिनटों बाद आतंकवादियों ने बटमालू में एक पुलिस चौकी पर एक ग्रेनेड फेंका. यह स्थान पहले विस्फोट स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर है. बटमालू में हुए विस्फोट के कारण कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने विस्फोट के दोनों स्थानों को घेर लिया है और एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
गर्मियों की राजधानी में हुए दो ग्रेनेड हमलों के कारण इलाके में दहशत पैदा हो गयी है. गौरतलब है कि राज्य सरकार राज्य के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को वापस लेने पर विचार कर रही है. पुलिस ने उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान छेड़ दिया है और सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है.