scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश नहीं मानने पर हाई कोर्ट ने गुजरात सरकार को लताड़ा

निचली अदालतों के न्यायिक अधिकारियों की तनख्वाह के संबंध में सौंपी गई पद्मनाभन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को नजरअंदाज करने पर गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को आज कड़ी फटकार लगाई.

Advertisement
X

Advertisement

निचली अदालतों के न्यायिक अधिकारियों की तनख्वाह के संबंध में सौंपी गई पद्मनाभन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को नजरअंदाज करने पर गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को आज कड़ी फटकार लगाई.

न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय और न्यायमूर्ति अकील कुरैशी की खंडपीठ ने पद्मनाभन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने में देरी पर राज्य सरकार के वकील को बेमतलब कारण गिनाना बंद करने का निर्देश दिया. उच्चतम न्यायालय ने मई में पद्मनाभन समिति की अनुशंसाओं को मंजूरी दी थी.

खंडपीठ ने राज्य सरकार से कहा है कि वह बताए कि अनुशंसाओं को किस तरह लागू किया जाएगा. यह बताने के लिए सरकार को अल्टीमेटम भी दिया गया है.

अदालत ने यह भी कहा कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो राज्य के मुख्य सचिव को तलब किया जाएगा और समिति की अनुशंसाए लागू नहीं कर पाने के बारे में पूछा जाएगा.

Advertisement

राज्य सरकार द्वारा पद्मनाभन समिति की अनुशंसाएं लागू नहीं करने पर गुजरात लेबर कोर्ट ज्यूडिशियल आफीसर्स एसोसिएशन की याचिका पर यह फैसला सुनाया गया है.

Advertisement
Advertisement